कटनी – छठ पूजा महापर्व के अंतिम दिवस आज प्रातः से नगर के विभिन्न घाटों मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्र. 34 स्थित छपरवाह घाट पूजा स्थल एवं पार्क एवं मंदिर के पास सहित नगर के अन्य चिन्हित घाटों के आसपास विशेष सफाई की जाकर चूने की लाइनिंग का कार्य कराया गया। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने के निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दिए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था सहित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर फॉरेस्टर प्लेग्राउंड से आयोजित होने वाली एकता दौड में निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए फॉरेस्टर प्लेग्राउंड परिसर सहित एम.जी.एम. हॉस्पिटल मार्ग से एस.बी.आई.तिराहा, कोतवाली तिराहा से मिशन चौक, गांधी द्वार से सुभाष चौक, मोहन टॉकीज रोड, स्टेशन रोड सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया। आगामी 08 नवंबर से प्रारंभ होने वाले कटाए घाट मेले की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता दूतों की दलेल के माध्यम से कटाएघाट पहुंच मार्ग एवं मंच के पास साफ सफाई एवं झाडियों की कटाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य कराया गया।
नगर के अन्य स्थलों मिशन चौक, आजाद चौक मुख्य मार्ग, चांडक चौक, छत्रपति शिवाजी नगर गली नंबर 8, बस स्टैंड परिसर, महात्मा गांधी वार्ड की विभिन्न गलियों की सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, घंटाघर मुख्य मार्ग, गोल बाजार रामलीला मैदान नई बस्ती, वार्ड क्र. 12 में शनि मंदिर से खिरहनी फाटक अंडरपास तक सफाई उपरांत चूनें की लाइनिंग, वार्ड क्र. 14 रबर फैक्ट्री रोड, वार्ड क्र. 17 मेन रोड एवं महर्षि स्कूल के पीछे, दुर्गा चौक, वार्ड क्र. 20 के मुख्य मार्गो एवं घाट पहुंच मार्ग, चौपाटी परिसर, व्ही.आई.पी.रोड, गणेश चौक, भट्टा मोहल्ला, वार्ड क्र. 29 कब्रिस्तान परिसर सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई कराई जाकर अपशिष्ट के उठाव का कार्य किया गया।
नगर के विभिन्न स्थलों के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 3 स्थित पहरूआ शंकरगढ़ बस्ती, वार्ड क्र. 6 मनसा पब्लिक स्कूल मार्ग, वार्ड क्र. वार्ड क्र. 9 स्थित बडा नाला एवं पार्षद निवास के पीछे, वार्ड क्र. 17 दुर्गा चौक, वार्ड क्र. 19 ओडिया मोहल्ला, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर, 26 स्थित सिविल लाईन की विभिन्न नालियों, वार्ड क्र. 32 भट्टा मोहल्ला रवि पंडा के घर से खेर माई की ओर एवं बाल किशन के सामने, वार्ड क्र. 33 त्रिवेणी शाक्या जी के घर के पास से दीपक लढ़िया जी के घर तक, वार्ड क्रमांक 35 के विभिन्न स्थलों, मानसरोवर कॉलोनी सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई कराई जाकर अपशिष्ट के उठाव का कार्य किया गया।