सूर्य उपासना के महान पर्व छठ पर्व पर नगर के चिन्हित घाटों में की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण विगत दिवस महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदों की उपस्थिति में किया जाकर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को कर्तव्य में उपस्थित रहकर निगम की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश प्रदान किए।
छठ पर्व के दौरान घाट पर कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, भाजपा वरिष्ठ नेता अश्वनी पाण्डेय, मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, संतोष शुक्ला पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकंुतला सोनी, शशि कांत तिवारी, सुभाष साहू, एडव्होकेट सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, प्रभा गुता, पूर्व एल्डरमैन महेश शुक्ला, अनिल सिंह, राजू शर्मा, राजू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों व काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें क्षेत्र के नागरिकों व व्रतधारियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि भुवन भास्कर भगवान सूर्य एवं छठी मईया की उपासना व पूजा अर्चना का महान पर्व छठ पर्व आप सभी के लिए सुख-शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य को प्रदान करने वाला हो, आप सब पर भगवान सूर्य एवं छठी मईया का आशीर्वाद सदैव बना रहे। उन्होने इस महान पर्व को पूरी गरिमा श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया। महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने नगर के अमन चैन, विकास व आम नागरिकों की सुख-शांति व उत्तम स्वास्थ्य की कामना भुवन भास्कर भगवान सूर्य एवं छठी मईया से की।