सिहोरा से रिजवाना मंसूरी की रिपोर्ट
जताई नाराजगी
मध्य प्रदेश शहरी व ग्रामीण विकास कंपनी लिमिटेड अधिकारियों के साथ की बैठक
जिले के छह नगरीय निकायों में घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने क्रियान्वित की जा रही जल प्रदाय योजना के तहत सिहोरा में जलापूर्ति का ट्रायल रन अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाने पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अप्रसन्न्ता व्यक्त की है। आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश शहरी विकास कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों से कलेक्टर ने पूछा कि दीपावली के आसपास सिहोरा में नर्मदा जल पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करने में वे क्यों पीछे रह गये।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों में नर्मदा जल आपूर्ति के कार्यों में ढिलाई स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसमें यदि कहीं बाधा आ रही है तो तत्काल इसकी जानकारी उन्हें दी जाये। डॉ. इलैयाराजा ने बैठक में जिले के सभी छह नगरीय निकायों भेड़ाघाट, मझौली, कटंगी, पाटन, पनागर और सिहोरा में नर्मदा जल प्रदाय योजना के तहत वितरण पाइप लाइन डालने के लंबित कार्यों की जानकारी भी अधिकारियों से मांगी। उन्होंने कहा कि पनागर और सिहोरा में आने वाले दस दिनों के भीतर नर्मदा जल हर हाल में पहुंच जाये इस पर मध्यप्रदेश शहरी विकास कंपनी के अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा। यदि इसके लिये जरूरी हो तो श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाये।
डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में भेड़ाघाट की तरह पाटन, मझौली एवं कटंगी के सभी वार्डों में नवम्बर माह के अंत तक नर्मदा जल की आपूर्ति प्रारंभ करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। उन्होंने भेड़ाघाट में स्काडा सिस्टम को क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों में नर्मदा जल प्रदाय करने की योजना के तहत भेड़ाघाट के सभी वार्डों में जल आपूर्ति प्रारंभ की जा चुकी है। जबकि पाटन, मझौली और कटंगी में भी नर्मदा जल पहुंचाया जा चुका है। सिहोरा और पनागर में कई स्थानों में पाइप लाइन में आये लीकेज के कारण जल आपूर्ति में बिलंब हुआ है। जल्दी ही इसमें सुधार कर आगामी दस दिनों में यहां भी नर्मदा जल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी।
बैठक में मध्यप्रदेश शहरी विकास कंपनी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल नंदा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।