सिहोरा हमारी जन्मभूमि है जिसके साथ लगातार उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।उपेक्षा का विरोध करने पर दबाब डालने की बजाय उस सिहोरा के लिए राजनेता आगे आए जिन्होंने सिहोरा के बल पर ही सब कुछ पाया है।सिहोरा को भोगभूमि न माने बल्कि इसके विकास के लिए हर कदम उठाने के लिए आगे आए।
यह कहना है लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का जो सिहोरा को जिला बनाने का अपनक 56 वाँ धरना दे रही थी।समिति के अनिल जैन,मानस तिवारी ने सिहोरा के सत्तारूढ़ दल के साथ साथ समस्त राजनैतिक दलों के लोगो से आह्वान किया कि राजनैतिक प्रतिद्वंदता भूलकर सिहोरा विकास में साथ आएँ।सिहोरा जिला आज की आवश्यकता है।समिति ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही सिहोरा जिला न्याय यात्रा पूरे विधानसभा में आयोजित की जाएगी।
सिहोरा जिला धरना में समिति के विकास दुबे,सियोल जैन,अमित बक्शी,रामजी शुक्ला,रामलाल यादव,राजभान मिश्रा,गुड्डू कटैहा सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे ।