*सभी 407 ग्राम पंचायतों ने की सहभागिता, विविध प्रकार की 9 थीम के 113 प्रश्नों के दिए उत्तर*
*प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने दायित्व निर्वहन कर रहे लोकसेवकों की सराहना कर किया प्रोत्साहित*
कटनी (30 अक्टूबर)- राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा की जा रही ऑनलाइन प्रविष्ठियां वास्तविक डाटा के परीक्षण और सत्यापन उपरांत पोर्टल पर दर्ज कराये जाने के निर्देश पंचायत राज संचालनालय से प्राप्त हुए थे। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा जनपद पंचायत वार प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाकर जानकारी ली जा रही थी। सीईओ द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की प्रगति की निर्धारित लक्ष्य के अनुसार न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायत वार समीक्षा की जाकर आने वाली तकनीकी कठिनाइयों एवं अन्य समस्याएं के निदान हेतु आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिए गए थे।
*कटनी टॉप फाइव में*
निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य के अनुरूप ग्राम पंचायतों द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की विविध प्रकार की नौ थीम पर ऑनलाइन प्रविष्ठियां पोर्टल पर दर्ज कर फ्रीज की गई। परिणाम स्वरूप प्रदेश स्तर पर कटनी 100% लक्ष्य पूर्ण करने वाले अग्रणी जिलों में चौथे स्थान पर रहकर टॉप फाइव में स्थान अर्जित कर सका।
*लोकसेवकों की सराहना*
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ गेमावत ने कार्य संपादित कर रहे जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय लोक सेवकों की मुक्त कंठ से सराहना कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सचिव, रोजगार सहायको और अन्य अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा समय पर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाने से जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
*प्रत्येक ग्राम पंचायत को 113 प्रश्नों के उत्तर भरने थे*
उल्लेखनीय है कि बड़वारा की 66 ग्राम पंचायतों ने 594 , बहोरीबंद की 79 ग्राम पंचायतों ने 711, ढीमरखेड़ा की 73 ग्राम पंचायतों ने 657, कटनी की 59 ग्राम पंचायतों ने 531, रीठी की 56 ग्राम पंचायतों ने 504 और विजयराघवगढ़ की 74 ग्राम पंचायतों ने 666 थीम पर प्रश्नावली में पूछे गए सभी 113 प्रश्नों की जानकारी पोर्टल पर दाखिल कर फ्रीज किए थे। ग्राम पंचायतों द्वारा आवश्यक जानकारियां पोर्टल पर दर्ज कर फ्रीज किए जाने के फलस्वरूप जिले को प्राप्त निर्धारित लक्ष्य 3663 के विरुद्ध 100% लक्ष्य की पूर्ति संभव हुई ।
*भौतिक निरीक्षण और सत्यापन कार्य*
सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि आगे भी जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर गठित समितियों द्वारा ग्राम पंचायतों में भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन का कार्य भी समय सीमा में मार्गदर्शी पुस्तिका और निर्देशों के अनुरूप किया जाए। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक जनपद क्षेत्र से, प्रत्येक थीम पर प्रथम तीन आने वाली ग्राम पंचायतों का भौतिक सत्यापन कार्य गठित समितियों द्वारा किया जाएगा एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी संकलित कर जिला कार्यालय को प्रेषित की जाएगी एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर जिला स्तर से अग्रिम कार्यवाही समय सीमा में की जा सकेगी।