कटनी छठ पूजा को आस्था का महापर्व कहा जाता है। छठ पूजा के दौरान नगर के विभिन्न घाटों में आस्था का सैलाब देखने को मिलता है। इस पर्व में भगवान सूर्य और माता छठी की पूजा विधि-विधान से की जाती है। माताएं अपनी सन्तान के दीर्घायु के और परिवार के सुख-समृद्धि के लिए 24 घंटे से अधिक का कठिन निर्जला उपवास रखती हैं।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेयर इन कॉउन्सिल सदस्यों एवं पार्षदों के साथ शनिवार शाम नगर के विभिन्न घाटों में पहुंचकर छठ पर्व के दौरान निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान बाबा घाट, बजरंग घाट एवं छपरवाह घाट सहित अन्य चिन्हित घाटों में नागरिकों व व्रतधारियों की सुविधा हेतु पर्व समाप्ति तक सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने, कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के साथ ही बाबा घाट में अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए। बजरंग घाट के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिया में सेफ्टी वाल की व्यवस्था कराने हेतु उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
*रंगनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं का भी किया निरीक्षण*
महापौर श्रीमती प्रीति सूरी एवं उपस्थित जनों ने मंगल नगर स्थित रंगनाथ मंदिर पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन समिति के सदस्यों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर निगम प्रशासन द्वारा प्रदाय की जानें वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली जाकर उपस्थित अधिकारियों को अन्नकूट महोत्सव के दौरान साफ सफाई, पेयजल,प्रकाश व्यवस्था आदि को दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन कॉउन्सिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, सुभाष साहू समाजसेवी संजीव सूरी सहित,भगवान दास माहेश्वरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रिय गणमान्य नागरिकों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।