प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम, नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम कन्या महाविद्यालय इटारसी. एमजीएम इटारसी बनखेड़ी महाविद्यालय पिपरिया महाविद्यालय टिमरनी महाविद्यालय, हरदा महाविद्यालय की छात्राओं ने सहभागिता की। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी टीम ने उप विजेता स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा हरदा टीम को 30/6 पराजित किया ।विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जो टीम भावना एवं टीम मैनेजमेंट को सिखाता है। यह खेल सिखाता है कि टीम का नियंत्रण एवं संयम जीत के लिए अति आवश्यक है। खेल प्लेजर है ना कि प्रेशर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ राजपाल चड्डा, नीलेश यादव ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन रफीक अली ने किया। इस अवसर पर अजय तिवारी, डॉ दशरथ मीना, डॉ आशीष सौहगोरा, डॉ अनिल रजक, डॉ घनश्याम डेहरिया एवं विभिन्न महाविद्यालय के टीम मैनेजर एवं छात्राएं उपस्थित रही।