प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, माखन नगर, सुखतवा एवं सिवनी मालवा की आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र आईपीपी 6 नर्मदापुरम में दिया गया। इस दौरान 234 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने वेक्टर जनित बीमारी जिसमें मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया फाइलेरिया जीका एवं जेई बीमारी के संबंध में उनके कारण लक्षण एवं निदान की जानकारी विस्तार से दी गई। साथ ही साथ जिला मोबिलाइजर शैलेंद्र शुक्ला द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को आशा ऐप एवं अन्य जानकारी के संबंध में जानकारियां प्रदान की गई । इस दौरान सभी विकास खंड की आशाओं कार्यकर्ता ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रशिक्षण लिया तथा उन्हें मलेरिया प्लाज्मोडियम विवरेक्स एवं प्लाज्मोडियम फेल्सी फेरम उपचार की जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रशिक्षण संबंध सामग्रियां प्रदान की गई।