पवई से राम सिंह की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा समस्त थानो को जिले मे चल रहे अबैध जुआ, सट्टा हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिहं , एसडीओपी सौरभ रत्नाकार के मार्गदर्शन मे समस्त थानो द्वारा अपने-अपने थाना मे पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानो पर रेड कार्यवाही कर दबिश दी गई, जिसमे पन्ना जिले के सुनवानी थाना मे थाना प्रभारी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक-26/10/2022 को कुल 01 प्रकरण जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर 08 आरोपियों के बिरूध्द कार्यवाही करते हुए कुल 18500 रूपए जप्त किए गए।तथा आज दिनाँक-26/10/2022 को 01 प्रकरण पंजीबध्द आवकारी एक्ट का 05 लीटर कच्ची महुआ की शराव कीमती करीव 750 रूपये की जप्त कर कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी जगमोहन सिंह,ए एस आई बुध्दि लाल कोल ,प्रधान आरक्षक 562 चुन्निलाल,प्र,आर,338आजेश बेदी , आरक्षक 577श्यामलाल आर,319राजललन सिंह,चालक आर,155, बृजगोपाल बागरी आर280, बृजेन्द्र कुमार, आगामी समय में भी थाना सुनवानी पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा एवं अबैध मादक पदार्थ अवैघ शराव मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सघन अभियान एवं कार्यवाही जारी रहेगी ।