रिपोर्टर संतोष चौबे
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री प्राणनाथजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट के दिन अपने-अपने घरों से पकवान बना कर श्रीजी को अर्पित किए। विभिन्न प्रकार के पकवानों में जहां बुंदेलखंड की प्रसिद्ध मिठाइयां थी तो वहीं राजस्थानी और गुजराती मिठाइयों का भी गठजोड़ देखा गया।श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर में बुधवार को अन्नकूट के दिन 156 प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया
इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फलफ्रूट भी श्री जी को अर्पित करते हुए सजाए गए। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर प्रांगण में जहां दिवारी नृत्य चलता रहा
शाम 4 बजे के उपरांत उक्त प्रसाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया । इसके साथ साथ अन्नकूट का भी प्रसाद वितरित किया गया।