कटनी(22 अक्टूबर)- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को भी आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव ने शुक्रवार को आधार केंद्र संचालकों को ई-दक्ष कक्ष में डाटा क्वालिटी मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्य में वरिष्ठ मुख्य प्रशिक्षक सुनील त्रिपाठी एवं प्रशिक्षक राजेश श्रीवास्तव ने भी प्रशिक्षण प्रतिभागियों को टिप्स दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर की जाने वाली तैयारियों एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की रणनीति कार्ययोजना और तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है, कि पंचायत स्तर से पात्र व्यक्तियों की सूची प्राप्त की जाए और फिर गांव में ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े। इसके लिए ग्राम रोजगार सहायक व पंचायत सचिव के साथ, पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता पात्र हितग्राहियों को केंद्र में मोबिलाइज कर अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।