कटनी(22 अक्टबर)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के शुभ अवसर पर वर्चुअली जुड़कर कटनी जिले के 15 हजार 794 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के घरों में गृह प्रवेश कराया। श्री मोदी ने पूरे प्रदेश के 4 लाख51 हजार हितग्राहियों को उनके सपनों के घरों में गृह प्रवेश करवाकर धनतेरस में ही दीपावली की सौगात दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह प्रवेश के सतना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को गांव-गांव में लोगों ने देखा और सुना। जिले के सभी गांवों में पूरे उत्सवी माहौल में पूजा-पाठ, कन्या पूजन, वंदनवार व तोरण द्वार सजाकर गृह प्रवेश की तैयारियां की गई थी। वैदिक मंत्रों की अनुगूंज के बीच हंसी-खुशी के माहौल में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 अप्रैल 2022 के बाद बने पक्के घर में हितग्राहियों ने पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश किया। इसके पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री ने लोंगों को धनतेरस और दीपावली की बधाई और शुभकामनाऐं दी।
जिले का मुख्य समारोह ग्राम पंचायत कन्हवारा में आयोजित किया गया था। जहां विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, रामरतन पायल, आशीष दुबे, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पीतांबर टोपनानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई, संदीप दुब,े कृपाल सिंह, नारायण त्रिपाठी, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ आरएन सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी अभिषेक भार्गव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इस मौके पर अपने उद्बोधन में विधायक संदीप जायसवाल ने सभी हितग्राहियों को नये पक्के आवास की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि धनतेरस के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान का मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिलना बड़े सौभाग्य की बात है। श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के घर लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि कन्हवारावासियों की बायपास की लंबे समय की मांग पूरी हो चुकी है, इसके लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है जल्दी ही इस कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।
विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रतीक स्वरूप यहां के 3 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के नवनिर्मित पक्के घर में पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश कराया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत एक अप्रैल 2022 के बाद नवनिर्मित जिले के 15 हजार 794 पात्र हितग्राहियों ने धनतेरस के दिन गृह प्रवेश किया। इसमें विकासखंड रीठी के 2 हजार 65, बड़वारा के 4 हजार 238, बहोरीबंद के 2 हजार 581, ढीमरखेड़ा के 2 हजार 681, कटनी के एक हजार 288 और विजयराघवगढ़ के दो हजार 941 हितग्राही शामिल है।