सिहोरा से रिजवान मंसूरी की रिपोर्ट
सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 54 हफ़्तों से चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप लेता जा रहा है।आंदोलनकारियों ने घोषणा की कि अब आंदोलन के 55 वें रविवार वे खितौला से सिहोरा तक जिला संकल्प यात्रा निकाल सिहोरा में खून के दिए जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जगमोहन पार्क से प्रारंभ होगी यात्रा-
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नागेंद्र क़ुररिया,अनिल जैन ने कहा कि जिला संकल्प यात्रा खितौला के जगमोहन पार्क से 23 अक्टूबर रविवार को शाम 4 बजे प्रारम्भ होगी।खितौला से पैदल मार्च करती हुई यात्रा सिहोरा के पुराने बस स्टैंड पहुँचेगी।यात्रा में शामिल होने नगर के लोगो का आह्वान किया जाएगा।
खून के 22 दिए जलाएँगे
समिति के विकास दुबे,अमित बक्शी,रामजी शुक्ला ने बताया कि 2001 में सिहोरा को जिला बनाने की घोषणा हुई थी और 22 वर्ष गुजरने को है पर सिहोरा मूर्त रूप में जिला न बन सका इसलिए आगामी 23 अक्टूबर को बीते प्रत्येक वर्ष के कुल 22 खून के दिए जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
समिति के अमित बक्शी,सियोल जैन,सुशील जैन,सुखदेव कौरव,सुशील सेंगर,राजभान मिश्रा,नत्थू पटेल,प्रकाश मिश्रा,पन्नालाल झारिया, रामलाल साहू,नरेंद्र गर्ग,नंदकुमार परौहा आदि ने सभी सिहोरावासियों को कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।