कटनी (21 अक्टूबर):- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार शनिवार, 22 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 के उपरांत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम सतना में आयोजित है। आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन करते हुए सौरभ नामदेव, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस को कंट्रोल रूम का प्रभारी नामांकित किया है। श्री गेमावत ने जनपद पंचायत बड़वारा, बहोरीबंद एवं ढीमरखेड़ा हेतु सहयोगी के रूप में राजेश श्रीवास्तव प्रशिक्षक, शहजाद खान एवं सुमित कंप्यूटर ऑपरेटर को दायित्व सौंपे है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कटनी ,रीठी और विजयराघवगढ़ हेतु राहुल जैन ब्लॉक प्रबंधक,अमित दुबे सहायक ग्रेड 3 एवं रजनीश जैन कंप्यूटर ऑपरेटर को उक्त कार्य में सहयोग करने हेतु आदेशित किया है। नामांकित अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत द्वारा जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम की कार्यवाही संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।