बामौर – रीना देवी पत्नी जय दयाल ग्राम शिया,बामौर को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 102 एंबुलेंस बुलाई। सूचना मिलने पर बामौर की 102 एंबुलेंस महिला को घर लेने पहुंची और एंबुलेंस में महिला को हॉस्पिटल ला रही थी तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा बड़ी जिससे एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रसीद अली और पायलट शिवप्रकाश व परिजन की मदत से एंबुलेंस को रास्ते में रोककर सुरक्षित प्रसव करवाया फिर महिला व बच्चे को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र बामौर में भर्ती किया गया। बच्चा और महिला दोनो स्वस्थ्य हैं।
एम्बुलेंस स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार व ई एम ई प्रमोद कुमार ने जमकर तारीफ की व सर्टिफिकेट और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट