कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के किसान धान की फसल पूर्ण रूप से खराब हो जाने से पीड़ित किसान अपनी खराब फसल को लेकर 21 अक्टूबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम
अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमे क्षेत्र के किसानों द्वारा मांग की गई कि किसानो की खराब हो का
मौका निरिक्षण जॉच कर उचित मुआवजा / बीमा की राशि/ आर्थिक सहायता दिलाई जाए ।
आपको बता दे की रीठी तहसील क्षेत्र के ग्राम हरद्वारा, पटौहां, कुदरी, सिमराकलां ,लालपुरा, बकलेहटा, इमलिया, खम्हरिया, देवरीकलां, गुरजीकलां, सैदा, मढिया, जमुनिया, डांग, मुहांस, उमरिया, खाम्ह, पटेहरा, करहिया, भरतपुर आदि ग्रामो के कृषकगण द्वारा बोई गई धान की फसल जो पूर्ण रूप से खराब हो गई है जिससे व्यापक स्तर पर “आर्थिक क्षति की सम्भावना है।
जिसमे समस्त ग्रामो मे किसानो की बोई गई धान की फसल का निरिक्षण कर क्षति की आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की गई ।
किसानों का यह भी कहना है कि यदि जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हमे मजबूरन अनशन पर बैठना होगा । वही एक किसान फसल खराब हो जाने की पीड़ा को लेकर सुनवाई न होने पर अपने खेत में ही आत्मघाती कदम उठाने की बात कह डाली,,,
हरिशंकर बेन,,