पवई पुलिस ने अंधे हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है प्रेम लाल चौधरी उम्र 40 वर्ष को बघाई मोड़ पर मरा पड़ा था उसके भाई ने थाने में सूचना दी कि हमारा भाई बधाई मोड़ पर मरा मरा पड़ा है किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसको मार दिया है उसकी पुलिस ने तत्परता से जांच पड़ताल करके आरोपियों को धर दबोचा और आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी डंडा भी बरामद हुए
तथा बीच-बचाव करने पर छन्नू लोधी एवं उसकी पत्नी को भी मारपीट की
पुलिस अधीक्षक धर्म राज मीणा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन पर टीम गठित करके रवाना किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु घेरा बंदी की गई पुलिस बल द्वारा फरार आरोपियों की तलाशी करने पर आरोपियों को बघाई मोड़ एवं आने जाने वाले स्थानों पर तलाशी में सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा आरोपियों से
पूछताछ की गई जुर्म कबूल किया गया आरोपी गणों द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं डंडे भी बरा मत किए गय एसडीओपी सौरभ रत्नाकर पवई थाना प्रभारी डीके सिंह के नेतृत्व में आरोपी गणों की गिरफ्तारी की गई उसमें उपनिरीक्षक वहीद खान उपनिरीक्षक जगदीश सिंह गणेश सिंह राहुल मिश्रा मोहन आर अमृत सिंह तोमर आरक्षक रजीत सिंह दीपक मिश्रा विजय बिल्लोरी सैनिक पूरन सिंह राजेंद्र बागरी का सराहनीय भूमिका रही
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट