पकड़ा मिलावटी दूध का प्लांट, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई
मुरैना।
खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस टीम ने बुधवार को कैलारस कस्बे के लाभकरण रोड पर एक घर में चल रहे मिलावटी दूध के प्लांट को पकड़ा। यहां भारी मात्रा में मिलावट का सामान, मिलावटी दूध मिला है। बुधवार की दोपहर 2 बजे एसडीओपी संयज कोच्छा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल परिहार व गिरीश राजौरिया की टीम कैलारस के लाभकरण रोड पर िस्थित राजकुमार त्यागी के घर पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची। प्रशासन की टीम राजकुमार के घर के बाहर का नजारा देखकर भी यहां चलने वाले मिलावटी दूध के खेल को समझ गई। घर के बाहर दूध का एक टैंकर, मिनी लोडिंग में रखी सिन्टेक्स की बड़ी टंकियों को देखा। जैसे ही टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो, घर के तीन कमरों व बाहर आंगन में मिलावटी दूध का कारोबार पसरा देखा। मौके पर 400 लीटर मिलावटी दूध, रिफाइंड आयल के 6 भरे व 41 खाली टिन, 150 किलो दूध क्रीम, एक आटोमेटिक क्रीम सेपरेट मशीन मिली। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध, क्रीम, रिफ़ाइंड आयल के सेंपल लिए हैं।