29 ढाबों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
जावरा में फोरलेन पर बने ढाबों पर शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। टीम के साथ ढाबों पर पहुंचे और बुलडोजर से उन्हें जमींदोज कर दिया। इन ढाबो को चलाने वाले नशे के कारोबार में लिप्त हैं, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने 29 ढाबों पर बुलडोजर चलाया।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान जावरा से लेकर हसन पालिया तक फोरलेन पर मादक पदार्थ गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों द्वारा बनाए गए 29 ढाबों को तोड़ा गया। जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि लगभग सवा तीन करोड़ रुपये मूल्य के निर्माण तोड़े गए हैं। हसन पालिया के अलावा कंचन खेड़ी तथा बरगढ़ गांव में भी ढाबे तोड़े गए। इस दौरान एक जगह से बेशकीमती दो मुहा रेड सैंड बोआ सांप भी जब्त किया गया।
माफिया और नशा मुक्ति अभियान के तहत ढाबों पर कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा एक साथ दस जेसीबी को साथ ले जाकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें कुछ ढाबे पूरी तरह से अवैध बने थे। कार्रवाई के दौरान एसडीएम हिमांशु प्रजापति, सीएसपी अभिषेक आनंद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
व्यूरो रिपोर्ट