रिपोर्टर राजकुमार ठाकुर
लखनादौन . जिला मुख्यालय सिवनी की तर्ज पर लखनादौन नगर परिषद की जद में आने वाले 49 अवैध कालोनाइजरों पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की सम्भवना है ।इसके पहले धारा 22 के तहद सभी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जावेगा .हालांकि वर्ष 2018 में भी नॉटिस जारी किए गए थे उसके बाद कोई कार्यवाही नही की जा सकी .जिला के प्रशासनिक मुखिया की अगुवाई में एक बार फिर लखनादौन के अवैध कॉलोनाइजर के संदर्भ में बैठक हुई जिसमें उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए नॉटिस जारी कर 15 दिवस में जबाब प्रस्तुत करने का समय दिया जावेगा.ओर यदि संतोषजनक व विधि सम्बद्ध जबाब न आने पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की दिशा में कार्यवाही की जावेगी ।
वर्ष 2016 के पहले के सर्वे आधार पर लखनादौन नगर परिषद की सीमा के अंदर जमीनों की खरीदी विक्री कर उनमें बिना टाउन एंड कंट्री व नगर परिषद की अनुमति से प्लाट का काट कर बेचने ओर खरीदने के मामले में प्रशाशन ने शक्त निर्णय लेने का मानष बनाया है ।देखते है कि 49 लोग या पार्टी क्या जबाब देते है और क्या प्रशासन उनके जबाब से सन्तुष्ठ होता है ।
देखने वाली बात यह भी है कि इन 49 लोगो मे कुछ नाम वे भी है(या उनके परिजन) जो अभी अभी माननीय बनकर सदन में पहुचेंगे।