कटनी 13 अक्टूबर 2022 -मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजना का लाभ प्रदान के उद्देश्य से निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नवीन संशोधित आदेश जारी किए है।
नवीन संशोधित आदेशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत अब 21 अक्टूबर 2022 तक वार्डवार पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही शिविर का आयोजन किया जाकर नगर के विभिन्न वार्डो में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस हेतु निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा शिविर प्रभारी नियुक्त किये जाकर निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपे है।
नवीन संशोधित आदेशानुसार वार्डवार आयोजित होने वाले शिविरों के तहत दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को वार्ड क्र. 6 एवं 7 हेतु धन्ती बाई स्कूल भवन, चांडक चौक के पास एवं वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 हेतु कनकने स्कूल घंटाघर के पास तथा वार्ड क्र. 25 एवं 26 हेतु पुरवार स्कूल सिविल लाईन मे शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह दिनांक 17 अक्टूबर को वार्ड क्र. 10 ,11 एवं 12 हेतु सरस्वती स्कूल नई बस्ती, वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 हेतु वेंकट स्कूल, खिरहनी ओव्हर ब्रिज के पास तथा वार्ड क्र. 30 एवं 31 हेतु सी.एल.पी पाठक स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया जावेगा।
दिनांक 18 अक्टूबर को वार्ड क्र. 15 एवं 16 हेतु खिरहनी प्राथमिक शाला दुर्गा चौक, वार्ड क्र. 32 एवं 33 हेतु कावस जी स्कूल भवन तथा वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 हेतु सामुदायिक भवन विश्राम बाबा वार्ड में शिविर का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 19 अक्टूबर को वार्ड क्र. 17 एवं 18 हेतु शासकीय तिलक महाविधालय तथा वार्ड क्र 34 एवं 35 हेतु माध्यमिक शाला भवन छपरवाह तथा वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 हेतु प्राथमिक शाला भवन मदन मोहन चौबे वार्ड में शिविर का आयोजन किया जावेगा।
दिनांक 20 अक्टूबर को वार्ड क्र. 19 एवं 20 हेतु शासकीय स्कूल एस.के.पी, वार्ड क्र. 37 एवं 38 हेतु सरस्वती शिशु बाल मंदिर संजय नगर तथा वार्ड क्रमांक 42 एवं 45 हेतु रॉबर्ट लाईन कन्या शाला में शिविर का आयोजन किया जावेगा। इसी तरह आयोजित होने वाले शिविरों के अंतिम दिवस दिनांक 21 अक्टूबर को वार्ड क. 21 हेतु छात्र संग्राम परिषद स्कूल बाबा घाट, वार्ड क्र. 39, 40 एवं 41 हेतु उप कार्यालय माधव नगर तथा वार्ड क्रमांक 22, 23 एवं 24 हेतु साधूराम उ.मा.शाला में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने अभियान के संबंध मे हितग्राही मूलक योजनाओं मे शत प्रतिशत सैचुरेशन की कार्यवाही करने, प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराने हितग्राहियों को लाभ वितरण आदि की रूपरेखा तैयार कराने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिविर के आयोजन से अवगत कराने, शिविरों का पर्याप्त प्रचार प्रसार करने सहित निगम की समस्त आवश्यक कार्यवाही निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया है।