प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार समीक्षक डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र को उनकी साहित्य सेवा के लिए मनु मुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट नारनौल हरियाणा द्वारा आयोजित वैश्विक साहित्य महोत्सव में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामनिवास मानव के सृजन की अर्धशती पर आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष त्रिलोचन ढकाल पूर्व केंद्रीय मंत्री नेपाल सरकार, मुख्य अतिथि ओम प्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरियाणा, विशिष्ट अतिथि डॉ जयकृष्ण आभीर, I.A.S, उपायुक्त , जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) तथा डॉ के.जी. डेहरिया कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय रहे। विगत 4 दशकों से साहित्य और समीक्षा के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की सृजन यात्रा बहुआयामी है। काव्य-संग्रह, खंडकाव्य- महाकाव्य, शोध समीक्षात्मक ग्रंथ आदि विधाओं में अब तक प्रकाशित उनकी 66 कृतियां उनकी समर्पित सारस्वत साधना की साक्षी हैं ।