मोनू पठान ग्रामीण ब्यूरो चीफ
शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सोयाबीन एवं उड़द की फसल में भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखा है। जिसमें कोलारस विधानसभा में हुए नुकसान का सर्वे कराकर फसलों को नुकसान के हिसाब से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
गुरुवार रात से दोबारा बारिश शुरू हुई। बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को तो मानसून ने अपना और रोद्र रूप दिखाया रात में मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर किसानों को को परेशान कर दिया। किसान इस बार बहुत भारी नुकसान में आ गया है।
लौटते मानसून में बारिश की कितनी तीव्रता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक महज 24 घंटे में शहर में बारिश हो चुकी है। जबकि इसके बाद शुक्रवार पूरी रात रुक रुक कर हुई बारिश के बाद अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
*विधायक ने की फसलों के सर्वे की मांग*
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से कोलारस विधानसभा के आसपास कई गांवों में कटकर खेत में रखीं सोयाबीन की फसल को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
कोलारस तहसील का लगभग सम्पूर्ण क्षेत्र प्रभावित हुआ है
अति वर्षा से किसानों की सभी उम्मीदें हुई खत्म होई। कोलारस विधानसभा का किसान बहुत चिंतित हैं
पीला सोना (सोयाबीन) फसल पूर्ण रूप से नष्ट, हो गई है। किसानों के हुए फसल नुकसान और किसानों को दर्द को समझते हुए। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अति शीघ्र फसल नुकसान का सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
*ऐसे में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिख कर फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करा किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।*
विधायक ने बताया कि मेरे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर है। इसलिए लगातार दो-तीन दिन से हो रही बारिश से जो भी नुकसान हुआ है। उसका उचित मुआवजा सरकार किसानों को दें। जिससे कि आजीविका सुचारु रूप से चल सके।