कटनी 08 अक्टूबर 2022 – संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल एवं कार्यालय कलेक्टर जिला कटनी के पत्रानुसार मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, द्वारा 11 अक्टूबर को शाम 5 बजे, जिला उज्जैन में ‘‘महाकाल लोक‘‘ महाकाल कॉरीडोर का लोकार्पण किया जाना है। इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में सभी नगर एवं ग्रामों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु नगर निगम कटनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निर्देशों के अनुपालन में 11 अक्टूबर 2022 को कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों हेतु कार्यक्रम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी उपायुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार को नियुक्त किया जाकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किए है।
जालपा वार्ड स्थित जालपा देवी मंदिर में शाम 6 बजे से होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं दीप प्रज्जवलन
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मार्गदर्शन में निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु दिनांक 10 एवं 11 अक्टूबर को प्रभात फेरी आयोजित करनें हेतु निर्देशित किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम 11 अक्टूबर को सायं 6 बजे से जालपा देवी मंदिर परिसर जालपा वार्ड में किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान एल.ई.डी, बैकड्राप, बैनर, फ्लेक्स, फूल माला, ध्वज, प्रभात फेरी से संबंधित सामग्री की व्यवस्था करनें आमजन के सहयोग से दीप प्रज्जवलन, भजन/कीर्तन मंडली की व्यवस्था, कार्यक्रम की चेक लिस्ट बनाकर कार्यवाही करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर शामियाना, बैठक व्यवस्था, माईक, स्पीकर, साउंड, पर्याप्त प्रकाश, विद्युत जनरेटर आदि की व्यवस्था हेतु प्र.कार्य.यंत्री के.पी.शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया जाकर विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। सभी घरों में ध्वजा पताका फहराने एवं शाम के समय मंदिरों एवं घरों में दीप प्रज्जवलन कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की कार्यवाही करनें, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने, कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से ऑडियो क्लिप तैयार कराकर प्रचार कराने सहित कार्यक्रम की बिन्दु वार जानकारी तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने कार्यक्रम हेतु निर्धारित दिनांकों में समस्त धार्मिक स्थलों मंदिर परिसर कार्यक्रम स्थल जालपा मंदिर एवं पहुंच मार्गो की विशेष साफ-सफाई, चूने की लाईनिंग, कीटनाशक दवा का छिड़काव, आवारा पशुओं के नियंत्रण, जालपा देवी मंदिर के पास वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग कराने, नगर के धार्मिक स्थलों मंदिरों के पुजारियों के नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि जानकारी संकलित करने, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, प्रबुद्ध नागरिकों, पुरोहितों, आटो संघ, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वैच्छिक संगठनों, धर्मगुरूओं आदि को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करनें का दायित्व निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जाकर समस्त व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करानें के निर्देश दिए है।