कटनी 08 अक्टूबर 2022 – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम चरण के शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं द्वितीय चरण के शिविर की रूपरेखा पर चर्चा करनें, विभिन्न न्यायालयीन एवं अवमानना प्रकरणों, सी.एम. हेल्पलाइन की ग्रेडिंग एवं नगर निगम के माध्यम से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन सहित आगामी त्योहारों एवं शासकीय कार्यक्रमों के दौरान नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में शुक्रवार को निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों के दौरान चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं पी.एम.स्वनिधि, संबल योजना, पेंशन योजना, पात्रता पर्ची आदि के प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण आवेदनों की शाखावार जानकारी ली जाकर लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शासन की मंशानुरूप पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार लाभ प्रदान करनें के निर्देश प्रदान किए।
विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों एवं अवमानना प्रकरणों की समीक्षा के दौरान नियुक्त ओ.आई.सी को सतत रूप से विधि अधिकारी एवं वकीलों के संपर्क में रहने, रिटायर हो चुके ओ.आई.सी के स्थान पर नवीन ओ.आई.सी नियुक्त करने के साथ ही पूर्ण जानकारी के साथ मान. न्यायालय में जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी की घोषणा एवं पंचवर्षीय योजनाओं के तहत कटाये घाट रिवर फ्रंट, एस.टी.पी.निर्माण कार्य, कटाये घाट मार्ग में पुलिया चौड़ीकरण कार्य, शहरी मार्गो में बसों का संचालन, झिंझरी में बस स्टैंड निर्माण, अमीर गंज तालाब का सौंदर्यीकरण वर्षा जल निकासी हेतु बड़े नालों का निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाकर नगर विकास के इन महत्वपूर्ण प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करनें के निर्देश निगमायुक्त श्री धाकरे ने दिए।
सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों पर गंभीरता से कार्यवाही
सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणों का विभाग प्रमुख रोजाना समीक्षा करें, तथा 300 दिवस एवं 50 दिवस से अधिक की लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर समस्त प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करावे। निगमायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जावेगी। प्रकरण में अनावश्यक विलंब करनें पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करनें के निर्देश भी बैठक के दौरान दिए। इस दौरान मान. प्रमुख सचिव महोदय की बैठक एवं कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में आयोजित नगरीय निकाय बैठक के कार्यवृत्त सहित विभागीय टी.एल.के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक के दौरान मान. प्रधानमंत्री जी एवं मान. मुख्यमंत्री जी को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की ओर से आभार प्रकट करने हेतु धन्यवाद संदेश सहित ट्रांसपोर्ट नगर के विस्थापन कार्य की प्रगति, सड़कों के उन्नयन कार्य, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तिथि निर्धारण, दीपावली पर्व हेतु पटाखा दुकानों की व्यवस्थाओं, ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं, महाकाल लोक महाकाल कॉरीडोर के लोकार्पण कार्यक्रम हेतु नगरीय क्षेत्र के धार्मिक स्थलों मे आयोजित किये जाने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।