प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि नगरपालिका के जल प्रदाय विभाग में दैनिक वेतन पर पदस्थ कर्मचारी दीपक कनौजिया पंपचालक आन ड्यूटी पर उपस्थित रहते हुए , आदतन अपराधी किस्म के व्यक्तियों के द्वारा जबरन गाली गलौच कर नशे की हालत में मारपीट करते हुये सर में ईट मार मार कर जान से मारने की कोशिश की गई। कोई अनहोनी होने के पहले वार्ड नंबर 29 के पार्षद पति व अन्य उपस्थित लोगो ने कर्मचारी का बचाव कर सुरक्षा दी गई वरना बडी दुर्घटना हो सकती थी।
पुलिस थाना कोतवाली में मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद राजेन्द्र उपाध्याय के हस्तक्षेप करने के उपरांत पीडित कर्मचारी कि आन लाइन एफआईआर तो दर्ज की गई लेकिन जान से मारने की कोशिश व आन ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी के साथ जो मारपीट की गई। उन दडांत्मक धाराओं से दोषी अपराधियों का पूरी तरह से पुलिस प्रशासन के द्वारा बचाव किया गया। घायल कर्मचारी के सर में ईट मारकर हत्या का प्रयास कर जान से मारने की कोशिश की गई हैं। मेडीकल परीक्षण व सिटी स्केन के पश्चात भी कमजोर धाराओ में प्रकरण पंजीबध्द तो किया गया। लेकिन अभी तक किसी भी दोषी अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किये जाना संदेह की स्थिति उत्पन्न कर रहा हैं। ऐसा लगता हैं कि दोषी अपराधियों को संरक्षण देकर बचाव किया जा रहा है। पीड़ित व घायल कर्मचारी डर के साये में है उसे ऐसा लग रहा है कि शायद पुलिस में शिकायत कर उसके द्वारा कोई बहुत बड़ी गलती की गई है। मजदूर संघ ने थाना प्रभारी एवम पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा कर निवेदन करता है कि दोषी अपराधियों के प्रकरण में जान से मारने की व शासकीय कार्य में बाधा अन्य दडांत्मक धाराओं को जोड़ने के साथ ही इनको अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जावे। दडांत्मक व अन्य धारायें न जोड़ने की स्थिति में व गिरफ्तारी के अभाव में मजदूर संघ पेयजल व्यवस्था बंद करने हेतु आंदोलनकारी कदम उठाता है, तो इसकी संपूर्ण जबाबदारी पुलिस प्रशासन नर्मदापुरम की होगी।