कटनी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में सोमवार अपरान्ह 3 बजे से मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्र गीत के साथ बैठक का शुभारंभ किया जाकर नगर विकास के विभिन्न 7 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जाकर निर्णय लिए गए।
आयोजित बैठक में नगर विकास के प्रस्ताव अंतर्गत नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र मे मिडी बस संचालन हेतु क्लस्टर क्रमांक ए.बी.सी में 20 मिडी बस के लिए निविदा दर की स्वीकृति तथा नगरीय क्षेत्र में बस संचालन हेतु क्लस्टर क्रमांक क मे 4 मिडी बस के लिए निविदा की व्ही जी एफ दर की वित्तीय स्वीकृति एवं गोलबाजार रामलीला मैदान में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग एवं प्रथम तल पर ऑडिटोरियम निर्माण कार्य हेतु प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जाकर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ए.एच.पी घटक के द्वितीय चरण प्रेमनगर खिरहनी में चल रहे आवासों के निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य की समय अवधि बढाये जाने पर स्वीकृति प्रदान की गई जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ए.एच.पी. घटक अंतर्गत प्रेमनगर खिरहनी में चल रहे आवासों के निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्य हेतु विद्युतीकरण कार्य का सर्वे कराने की सहमति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में प्रदेश के नगरीय निकायों में जन निजी भागीदारी पी.पी.पी मॉडल आधारित एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट परिवर्तन कार्य के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा की जाकर प्रस्ताव को परिषद की बैठक में प्रस्तुत करने तथा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण बस स्टैण्ड निर्माण के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को आगामी मेयर इन काउंसिल की बैठक मे प्रेषित करनें का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन सहित आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, उपायुक्त पी.के.अहिरवार, सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।