रिपोर्टर मुकेश चतुर्वेदी
सीएम राईज विद्यालय बरईपुरा में आज सोमवार को जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को उनके आसपास व्याप्त जैव जगत जंतुओं एवं पौधों की जानकारी प्राप्त हो सके इस दिशा में मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड एवं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया था।
जैव विविधता क्विज का उद्देश्य विद्यार्थी उनके आसपास व्याप्त प्राकृतिक संपदा के असीमित भंडार को जान सकें ,पहचान सकें और इस संपदा के महत्व से परिचित हो सकें। इस हेतु बायोडायवर्सिटी क्विज का आयोजन सीएम राइस विद्यालय बरईपुरा में किया गया।
विद्यालय की उपप्राचार्य डॉ दीप्ति शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में जिले भर के सात विकास खंडों से पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कुल 50 टीमों का पंजीयन किया जाना था जिसमें प्रत्येक विद्यालय से कक्षा नवी से 12 वीं विद्यार्थियों को सहभागिता करनी थी इसके साथ ही डेढ़ सौ विद्यार्थियों को इस बायोडायवर्सिटी क्विज में भाग लिया और प्राकृतिक पुरा संपदा एवं जैव विविधता से इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
क्विज प्रतियोगिता में जिला वन मंडल विभाग के नोडल अधिकारी एवं एसडीओ श्री राजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को जैव विविधता की बारीकियों से परिचित कराया तथा उन्होंने जीवो की विभिन्न विविधता एवं विषैले और गैर विषैले सांपों में भेद करना प्राकृतिक पूरा संपदा जिससे हमारे 1 भरे हुए हैं की अनुभूति करने पर प्रकाश डाला।
जिला स्तरीय बायोडायवर्सिटी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवांकुर विद्यालय गंजबासौदा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज हद नटेरन ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर ने प्राप्त किया है।
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तरीय आयोजन में 3000 रुपये की नगद राशि प्रमाण पत्र एवं मैडल द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 2100 रुपये की नगद राशि मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 1500 रुपए की नगद राशि मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में निर्णायक की भूमिका श्रीमती श्रद्धा शर्मा, श्री कमलेश दुबे, श्री शिव नारायण मिश्रा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं