झांसी नवरात्रि पर्व के चलते अष्टमी तिथि के दिन माता के मंदिरों का ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों ने पहुंचना शुरू कर दिया। तो वहीं सिद्ध पीठ पर हजारों की संख्या में लोग सुबह से माता का पूजन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
झांसी मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरवारा में स्थित मां भद्रकाली मंदिर पर सुबह-सुबह अष्टमी की आरती के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। तो वही मंदिर के पुजारी विजय तिवारी के द्वारा विधि विधान के साथ मां भद्रकाली की आरती की गई। आपको बता दें कि मां भद्रकाली का मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है जहां पर बुंदेलखंडी नहीं पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट