मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में ग्रामीण अंचल हो या नगरीय क्षेत्र हर जगह सैकड़ों की संख्या में अन्ना जानवर लगातार घूमते हुए देखे जा सकते हैं। तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों पर भी बड़ी संख्या में अन्य जानवर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। मऊरानीपुर से गुरसरांय की ओर जाने वाली सड़क पर ग्राम पंचायत रूपा धमना में सैकड़ों की संख्या में अन्ना जानवर रोज शाम के समय सड़क को जाम कर लेते हैं। जिसके चलते सड़क से निकलने वाली राहगीरों को परेशानी हो ही रही है। तो वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्ना जानवरों के चलते खरीफ की फसल में भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही अब रवि की फसल को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है कि आखिर अन्ना जानवरों से रवि की फसल को कैसे बचाया जाएगा। आपको बता दें कि आज तक ग्राम पंचायत रूपा धमना में गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि सरकार कह रही है कि प्रत्येक गांव में गौशाला बनाए जा रही है।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट