कटनी – केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित की जाने वाली विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से अवगत कराकर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को प्रदान करनें के उद्धेश्य से शासन निर्देशों के परिपालन तथा महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन मे निगम प्रशासन द्वारा रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी उपायुक्त पवन अहिरवार नें जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित शिविर की श्रंखला में शुक्रवार प्रातः 10 बजे से वार्ड क्रमांक 27,28 एवं 29 हेतु प्रा.शा.भवन मदन मोहन चौबे वार्ड तथा वार्ड क्र. 43 एवं 44 हेतु सामुदायिक भवन विश्राम बाबा वार्ड में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाकर चिन्हित 33 योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए गए।
आयोजित शिविर स्थल का विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निरीक्षण कर योजनाओं के प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली जाकर हितग्राहियों को शासन के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जाकर वार्ड के अन्य नागरिकों को भी लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करनें की अपील की गई।
विधायक श्री संदीप जायसवाल एवं महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा मदन मोहन चौबे वार्ड स्कूल शिविर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा संपत्ति कर की राशि बकाया होने पर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त न होने की जानकारी से अवगत कराने पर अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर नियमों की जानकारी लेकर नियमानुसार योजना का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिकों को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान विघायक श्री संदीप जायसवाल एवं महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्टाफ के साथ स्कूल कर निरीक्षण किया जाकर नाली निर्माण, पेवर ब्लाक एवं कक्षों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कराने हेतु उपयंत्री संजय मिश्रा के निर्देशित किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शिविर के प्रत्येक काउंटर में जाकर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई तथा अधिकारियों को प्राप्त आवेदन का सत्यापन कराते हुए उपस्थित होने वाले हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए योजना से लाभान्वित करनें के निर्देश दिए गए। विश्राम बाबा वार्ड स्थित शिविर स्थल के निरीक्षण के दौरान महाराणा प्रताप वार्ड झिंझरी निवासी श्रीमती कौशल्या चौधरी, सुमित्रा चौधरी, सुकन्या बाई, ममता बाई को बी.एल.सी योजना के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की जाकर योजना के फार्म हितग्राहियों को प्रदाय कर नियमानुसार लाभान्वित करनें हेतु निर्देशित किया गया। निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा भी चौबे वार्ड शिविर स्थल का निरीक्षण किया जाकर नागरिकों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया जाकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें की अपील की गई। शिविर के दौरान कुल 918 आवेदन प्राप्त किये जाकर संबंधित विभाग की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती तुलसा गुलाब बेन श्रीमती राजकुमारी मिथलेश जैन, सुशीला मिश्रीलाल, सुमित्रा रावत, शशिकांत तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिह धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत 01 अक्टूबर शनिवार को वार्ड क्र. 30 एवं 31 हेतु सी.एल.पी पाठक स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया जावेगा।