बटियागढ़ से संवादाता संतोष सिंह ठाकुर
बटियागढ़ से ग्राम कनोरा रामनगर शासकीय नवीन माध्यमिक शाला मैं अतिथि शिक्षक नोने लाल साहू ने विगत दिनों सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपने वेतन संबंधी शिकायत करने पर इस कार्यवाही से नाखुश होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरोन के प्राचार्य के द्वारा अतिथि शिक्षक नोने लाल साहू को पद से निष्कासित कर दिया और बच्चों को इस इंग्लिश शिक्षक पर अति लगाओ था और बच्चों का कहना है एवं समिति और अभिभावकों के द्वारा प्रिंसिपल बात करने पर धमकी दी जा रही है और इतने में भी नहीं माने उनसे कहा गया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राचार्य मगरोन को आदेशित किया जाता है कि अतिथि शिक्षक को यथावत रखा जाए उसके बाद भी प्रिंसपल के द्वारा अतिथि शिक्षक को कोई आदेशित नहीं किया गया जिससे बच्चों एवं शिक्षा समिति और अभिभावकों के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए स्कूल जाने से बच्चों ने बहिष्कार किया जब तक हमारे इंग्लिश सर नहीं आएंगे तब तक मैं स्कूल में प्रवेश नहीं करूंगा वहीं दूसरी ओर प्रिंसपल साब अभिभावकों एवं शिक्षासमिति के सदस्य एवं अध्यक्ष बात की प्रिंसिपल साहब आदेश कर दो ताकि हमारे बच्चों का की शिक्षा हो सके आदेश कराने के लिए गए थे तब उन्हें बार-बार उन लोगों को धमकी देकर भगाया गया और इस प्रकार से हमारे प्रदेश के शिक्षा को देने वाले जिम्मेवार अधिकारी अपशब्दों का उपयोग करेंगे तो फिर शिक्षा का क्या हाल होगा और बच्चों को कहना है अभिभावकों का जल्द से जल्द हमारे अतिथि शिक्षक नोने लाल साहू सर को प्रशासन से आग्रह करता हूं आदेश करें ताकि ह श्रीमारे बच्चों का भविष्य बन सके और शिक्षा ग्रहण कर सके यदि नोने लाल अतिथि शिक्षक को वापस शासकीय नवीन माध्यमिक शाला रामनगर कनोरा में रखा गया तो हम विशाल आंदोलन करेंगे
बटियागढ़ से संवादाता संतोष सिंह ठाकुर की खबर