सिलौंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी दरबार माँ वीरासन में नवरात्र पर्व के दौरान भक्तों की भीड़ लग रही है ।
सुबह से ही माँ वीरासन के दर्शन को भक्तों की लाइन लग रही है । माँ वीरासन परिसर में लगे मेले में भक्तों पूजन अर्चन से संबंधित समान खरीद रहे है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र और चेत्र नवरात्र में नव दिन तक माँ वीरासन के वस्त्र औऱ श्रंगार जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के माध्यम से आता है । नवरात्र की अष्टमी 3 /10/2022 को भंडारा और देवी जागरण होगा । प्रतिदिन सुबह और शाम को आरती में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों शामिल होते है । अष्टमी को रात में माँ वीरासन की विशेष महाआरती की जाती है पंडा कांटों के झूले में झूला झूलते है । माँ वीरासन के जवारे का विसर्जन 6 /10/2022 को होगा ।