प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्लान के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले में अभी तक पचमढ़ी मैराथान, मढ़ई साइकलिंग, विस्टाडोम कोच , बर्ड वाचिंग , फिल्म टूरिज्म जैसे सफल इवेंट के आयोजन के साथ ही जिले में पर्यटन के विस्तार को सुगम बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं भी की गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टूरिज्म प्लान के तहत मढ़ई में इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिससे मढ़ई आने वाले पर्यटकों को सुविधा होने के साथ ही मढ़ई देनवा पर ट्रैफिक की समस्या का भी समाधान होगा। उन्होंने बताया कि मढ़ई में वाइल्ड लाइफ सर्वे में 343 स्पीसीज मिली थी। अब फिर नवंबर में बॉम्बे की टीम के माध्यम से वाइल्ड लाइफ सर्वे एवं स्टार गैजिंग के इवेंट आयोजित किए जाएंगे । इसी प्रकार सोहागपुर में मिडवे ट्रीट भी बनाया जायेगा। अब देनवा में भी पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मढ़ई के समृद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोनल मास्टर प्लान तैयार किया गया हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि तवा से परसापानी की बोटिंग भी जल्द शुरू की जाएगी। डे आइलैंड टूर भी शुरू होने से अब पर्यटक तवा आइलैंड पर जा सकेंगे। तवा स्पॉट्स पर बर्ड वाचिंग एवं कैंपिंग के इवेंट भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर तवा पर नया और बढ़ा क्रूज चलाया जाएगा। इसी प्रकार पचमढ़ी में जंगल सफारी के लिए लैंड एलॉटमेंट की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई। पचमढ़ी में आर्ट ऑफ पार्क तैयार किया गया हैं, जो इस सीजन शुरू किया जायेगा। इसके आलावा पचमढ़ी में टूर डे ,स्टार गैजिंग ,बायो डायवर्सिटी वर्कशॉप सहित अन्य एडवेंचर इवेंट आयोजित किए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में पर्यटन में नए आयामों को जोड़ने के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव भी दिए गए।