कटनी (28 सितंबर)- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जवारा विसर्जन 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को कटनी एवं माधव नगर में दशहरा चल समारोह के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने क्षेत्रवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दिया है।
इस संबंध में बुधवार को जारी आदेश में 4 अक्टूबर को जालपा देवी से विसर्जन स्थल मोहन घाट के लिए तहसीलदार कटनी शहर संदीप श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक दिलीप त्रिसोलिया की और जालपा देवी से विसर्जन स्थल माई नदी घाट के लिए तहसीलदार ग्रामीण सच्चिदानंद त्रिपाठी व राजस्व निरीक्षक राजेश मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार दशहरा चल समारोह 5 अक्टूबर को कमानिया गेट से सुभाष चौक एवं जुलूस के समापन तक तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक दिलीप त्रिसोलिया तथा शेर चौक एवं सुभाष चौक से आजाद चौक तक तहसीलदार ग्रामीण सच्चिदानंद त्रिपाठी एवं राजस्व निरीक्षक राजेश मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। चल समारोह के साथ-साथ सभी कार्यक्रमों के लिए नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा व राजस्व निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव तथा विसर्जन स्थल माई घाट में नायब तहसीलदार नजूल दिलीप सिंह मरावी व कुंजी लाल प्रजापति और विसर्जन स्थल मोहन घाट मे अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी एवं बृज बिहारी दुबे की और पुलिस कंट्रोल रूम में तहसीलदार क्षमा शराफ व अनिल सिंह की ड्यूटी आदेश जारी किया गया है।
जबकि 5 अक्टूबर को माधव नगर दशहरा चल समारोह के दौरान जुलूस के साथ-साथ समापन तक विसर्जन स्थल दुगाड़ी नाला के लिए नायब तहसीलदार हेमांग प्रिया श्रीवास्तव व पटवारी तुलाराम वर्मा तथा विसर्जन स्थल पीर बाबा निवार नदी के लिए नायब तहसीलदार संदीप सिंह एवं पटवारी सुभाष गर्ग की ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी एस.डी.एम. प्रिया चंद्रावत को बनाया गया है।