प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वाधीनता के 75 वर्ष पर जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिले के पिपरिया, बाबई, सिवनी मालवा इटारसी के विभिन्न महाविद्यालयों की 8 छात्राओं ने अपनी सहभागिता की रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने देश और राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की एवं स्वतंत्रता के विभिन्न आयामों को रंगोली के माध्यम से उकेरा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी एवं छात्राओं को प्रेरणास्पद मार्गदर्शन दिया । रंगोली कार्यक्रम की संयोजक डॉ. संध्या राय ने छात्राओं को रंगोली बनाने की तकनीक समझाई। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरुण सिकरवार की विशेष उपस्थिति ने छात्राओं को अभिप्रेरित किया। इसमें निर्णायक के रूप में डॉ. भारती दुबे शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम, डॉ. प्रीति आनंद उदयपुरे शासकीय नर्मदा महाविद्यालय एवं राजेश व्यास सेमिरिटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में प्रथम स्थान कु निशा निमोदा शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वितीय स्थान संजना पटेल शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया तथा तृतीय स्थान कु संजना कुशवाहा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ. मनीषा तिवारी डॉ. विजया देवासकर, कु आकांक्षा नगाइच ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में विशेष रूप से सहयोग दिया ।कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापक डॉ. संजय आर्य, सुषमा सागर, निम्या कनकराज श्रीमति चेतना पवार यास्मीन खान उपस्थित रहे। महा विद्यालय में जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले के 11 महाविद्यालयों ने सहभागिता दर्ज की जिसमें अंशी शर्मा नर्मदा महाविद्यालय ने प्रथम, भारती डोगरे शा गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वितीय व संध्या शर्मा शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप मे हर्ष तिवारी, पूजा मालवीय, डॉ मनीष चन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ श्रीमति वैशाली लाल ने प्रतियोगिता के नियम एवं समय से अवगत कराकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रतियोगिता को प्रारम्भ कराया। समिति सदस्य के रूप में अंकिता तिवारी एवं डॉ आशीष सोहगीरा उपस्थित रहें।