कटनी ( 27 सितंबर)- स्थानीय समाधान कार्यक्रम में सीएम हेल्प लाइन के लंबित प्रकरणों की कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवेदक राकेश कुमार के अतिक्रमण संबंधित आवेदन पर जांच कर अपर कलेक्टर व एसडीएम ढीमरखेड़ा को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ज्ञानचंद की अवैध कब्जा की शिकायत पर एसडीएम कटनी को और आवेदक दुर्गा गुप्ता के कब्जे की शिकायत पर एसडीएम विजयराघवगढ़ को जांच कर संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए।
वहीं शिकायतकर्ता लखनलाल के बंटवारा संबंधी प्रकरण में एसडीएम कटनी को जांच प्रतिवेदन देने निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। आवेदक राजकुमार की बलराम तालाब योजना के संबंध में लंबित शिकायत पर उपसंचालक कृषि को जांच कर दोषी की जानकारी एकत्र कर प्रतिवेदन देने, शिकायतकर्ता जगदीश के जमीन संबंधी प्रकरण में एसडीएम कटनी को जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए।
रामचरण रजक के जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम कटनी को और शैलेन्द्र के जमीन पर अतिक्रमण के आवेदन पर एसडीएम बहोरीबंद को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। आवेदक जुगनू के बंटवारा के प्रकरण में सुनवाई न होने पर एसडीएम विजयराघवगढ़ को दोषी की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता राजू के अतिक्रमण के आवेदन पर सुनवाई न होने पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेडत्रा को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।