कटनी 27 सितंबर 2022 – चांडक चौक से घंटाघर मुख्य मार्ग में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष शुक्ला, बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी, संदीप राजाराम यादव द्वारा निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ घंटाघर मार्ग का पैदल भ्रमण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान मार्ग में जलप्लावन की समस्या के निराकरण हेतु राष्ट्रीय स्कूल के सामने डॉ अशोक चौदहा के बाजू स्थित नाले कराए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्य रमेश सोनी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त नाला आदर्श कॉलोनी से जाकर मिलता है। नाले में कई जगह अतिक्रमण होने के कारण पानी की निकासी में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिसपर निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा रात्रि में मशीनों से कार्य कराया जाकर अतिक्रमण को हटाने एवं निकलने अपशिष्ट का उठाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। विजय रोलिंग शटर के पास नाले के ऊपर की जाली टूटी पाये जाने पर नाले की तल्ली से सफाई कराकर दो दिवस में जाली की मरम्मत कराये जाने के साथ पानी भराव के कारण एक दो स्थलों हुए गड्ढों की फिलिंग कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
मार्ग का पैदल निरीक्षण किया जाकर शारदा रोलिंग शटर के सामने उपकार ट्रांसपोर्ट एजेंसी के सामने, गोविंद एजेंसी के पास सहित चांडक चौक से घंटाघर मार्ग तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर के नाले – नालियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाकर पृथक से लेबर लगाकर नाले नालियों की तल्ली से सफाई कराने के निर्देश निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निरीक्षण के दौरान जालपा मंदिर पहुंचकर मां जालपा का आर्शीवाद प्राप्त कर पुजारी श्री लाल जी पंडा संपर्क कर निगम प्रशासन द्वारा की जानें वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली जाकर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था करानें तथा जालपा मंदिर मोड़ के पास खंभे में नीचे स्थापित डी.पी.को विद्युत मंडल के कर्मचारियों की उपस्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से ऊपर करानें के निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता अज्जू सोनी समाज सेवी संजीव सूरी, संजय नाकरा, नरेश अग्रवाल सहित कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, रवि हनोते, मोना करेरा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।