रामपुर बाघेलान ग्राम के वर्तमान सरपंच बनने के बाद सुधाकर शर्मा निरिक्षण करने पहुंचे झूंसी ग्राम मे वर्तमान समय में शासन के नीचे के तहत जो शासन के आदेश है,उन्होंने लोगों को बताया और गांव की समस्याओं के बारे में भी जाना और जानकारी के अनुसार कुछ लोग सड़क के अगल- बगल अतिक्रमण की सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर समझाइश दी और कहा कि एक हफ्ते के अंदर अगर सरकारी जमीन से अतिक्रमण नही हटाया जाता तो पंचायत के तरफ से नोटिस भेजी जावेगी जिसका शक्ति से पावन भी होगा जो सरकारी जमीन शासन की पारती पडी हुई है, उसको खाली कराई जावेगी वर्तमान समय में इस गांव में कुछ स्थानों पर बहुत से सारे लोगों का कबजा सरकारी जमीन पर है, राजस्व विभाग सेनपित सीमांकन कराकर जो सरकारी जमीन में कबजा किए हुए है,उनको जमीन से वेदखल किया जावेगा सरपंच सुधाकर शर्मा के साथ उपसरपंच दसई कोल पंच जान वर्मा युवा समाजसेवी ऋषिकेश त्रिपाठी,राकेश कुशवाहा,धर्मेंद्र शर्मा,राजन कुशवाहा,मनसुखलाल कुशवाहा, सूर्यवाली कुशवाहा निरेश कुशवाहा, बसंते कुशवाहा,तथा गांव के कई जन समुदाय के लोग उपस्थित थे।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट,*