कटनी, 26 सितम्बर, 2022- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की मैदानी हकीकत का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विकासण्ड ढीमरखेड़ा के ग्रामों का औचक भ्रमण किया। शिविर में पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। अविवादित नामांतरण, बंटवारा, के प्रकरणों के निराकरण सहित आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. जगदीशचंद्र गोमे, एस.डी.एम. नदीमा शीरी और जनपंद पंचायत के सी.ई.ओ. विनोद पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि बरेली बार शिविर में प्राप्त सभी 66 शिकायतों व आवेदनों का परीक्षण किया जाय, पात्रता के अनुसार संबंधितों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ पाने से वंचित नहीं रहे।
आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम पंचायत बरेली बार और ग्राम पंचायत टोला के आंगनवाड़ी केन्द्र में पंहुचकर यहां आयोजित स्वस्थ बाल स्पर्धा के विजेता बच्चों और उनके माता पिता को पुरस्कृत किया।
कलेक्टर और सी.ई.ओ. ने टाट-पट्टी में बैठकर पढ़ाई का लिया जायजा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सोमवार को शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बरेली के औचक निरीक्षण के दौरन कक्षा छठवीं और सातवीं कक्षा में टाट-पट्टी में जमीन पर छात्रों के साथ बैठकर अध्यापन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीशचंद्र गोमे भी मौजूद रहे।
कलेक्टर के स्कूल पहुंचने पर सभी कक्षायें संचालित मिलीं। कक्षा सातवी में अतिथि शिक्षक रोहित पटेल छात्रों को बीजगणित के सवाल हल करना समझा रहे थे, कलेक्टर और सीईओ ने कक्षा में पीछे बैठकर शिक्षक के सवाल हल कराने का तरीका देखा। कलेक्टर ने छात्रों को भी गणित प्रश्नावली 1.1 से संबंधित सवाल हल कराने शिक्षक को कहा जिस पर छात्रों ने गणित के सवाल हल कर दिया। कलेक्टर ने शिक्षक के पढ़ाई के तरीके और छात्रों की मेहनत की सराहना की। कलेक्टर कक्षा छठवी में भी पहुंचे और जमीन में बैठकर यहां भी पढ़ाई कराने का तरीका देखा यहां माध्यमिक शिक्षक नरेन्द्र दुबे छात्रों को कक्षा में पढ़ाते मिले।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर भील से स्कूल में दर्ज सभी छात्रों के स्कूल आने की जानकारी ली। इस पर पता चला कि 4-5 छात्रों के अभिभावक उन्हें स्कूल नहीं भेज रहे हैं। कलेक्टर ने मौके पर दोनों अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की सलाह दी और उन्हे पढ़ाई का जीवन में महत्व भी बताया । इस पर अभिभावकों और ग्रामीणों ने अपने-अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का कलेक्टर को भरोसा दिलाया।
उमरियापान कॉलेज का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अपने भ्रमण के दौरान उमरियापान महाविद्यालय पहुंचे और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कॉलेज में अधोसंरचनात्मक विकास व शैक्षणिक गतिविधियों पर प्राध्यापकों से चर्चा की।
ग्राम टोला में जाति प्रमाण पत्र किया वितरित
कलेक्टर निरीक्षण के दौरान ग्राम टोला के शिविर और शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने छात्रों और शिक्षकों के नियमित आने और पढ़ाई कराने के संबंध में पूछताछ की। छात्रों ने अच्छी पढ़ाई होने की जानकारी दी। इस स्कूल के कक्षा पांचवी में कलेक्टर पहुंचे जहां सहायक अध्यापक विनोद कुमार हिंदी विषय की पढ़ाई करा रहे थे। कलेक्टर ने स्कूल में ही दो छात्रों कक्षा पांचवी की सिमरन कोल और कक्षा चौथी के हिमांशु पटेल को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया। स्कूल के 16 छात्रों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शेष सभी छात्रों के प्रमाण पत्र प्रधानाध्यापक प्रदीप गर्ग के हाथों वितरित करवाया।
पटवारी की जांच के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री मिश्रा से ग्रामीणों ने बरेली बार एवं टोला हल्का में पूर्व में पदस्थ रहे पटवारी की लापरवाह कार्यप्रणाली की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने एस.डी.एम. नदीमा शीरी को ग्रामीणों द्वारा पटवारी के संबंध में की जा रही शिकायतों की तीन दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।
सचिव, जी.आर.एस. को नोटिस
कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों की सूची मुहैया नहीं करा पाने पर गहन नाराजगी व्यक्त की । श्री मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे को निर्देशित किया कि वे टोला के पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करें।