टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट
13 सितम्बर से हड़ताल पर चल रहे आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
सतीश खरे को निलंबित कर दिया गया है अध्यापकों ने सतीश खरे के निलंबन पर घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार की ये निरंकुशता हट धर्मिता गलत ठहराया है कर्मचारियों से बात करने की बजाय उन पर कार्यवाही करना न्यायोचित नही है । सतीश खरे ने कहा निलंबन का डर दिखा कर आंदोलन को कुचला जा रहा है प्रदेश के सैकड़ों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है इस आंदोलन से सरकारी खेमे में हलचल पैदा कर दी है ये हलचल सरकार के डर का धोतक है इन कार्यवाहियों से हम विचलित होने
वाले नही सरकार की इस निरंकुशता के विरोध में और पुरानी पेन्सन बहाली के लिए प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जबलपुर के गांधी भवन में आमरण अनशन पर बैठ गए है सरकार की निरंकुशता से इस आंदोलन को और बल मिलेगा । हमारी हड़ताल धरना प्रदर्शन मध्य प्रदेश के प्रत्येक विभाग के कर्मचारी को पुरानी पेन्सन बहाली तक जारी रहेगा । हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट