कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शनिवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यों की गहन समीक्षा में कहा कि हरेक विभाग के अधिकारी मेरी योजना मेरे को चिंता पालनी होगी ताकि चिन्हित योजनाओं का एक भी पात्रता धारी योजना के लाभान्वित होने से वंचित ना रहे।
शहरी एवं ग्रामीण में क्षेत्रों में संपादित होने वाले कार्यों की गहन समीक्षा बैठक की नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में सभी नोडल अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी से सीधा संवाद किया है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत राजस्व की नई चार बिंदुओं जो समाहित की गई हैं उन पर गहन प्रकाश डालते हुए संबंधित राजस्व अधिकारियों को समय सीमा में शत प्रतिशत क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि एक भी किसान प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना और मुख्यमंत्री किसान योजना से वंचित ना रहे भ्रमण के दौरान उन्होंने सघन जांच पड़ताल के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभागवार निर्धारित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त हेतु प्राप्त आवेदन और उनके निराकरण की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।
अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी और निराकरण तथा लंबित आवेदनों की जानकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई है। उपरोक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, श्री हर्षल चौधरी के अलावा सभी नोडल अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।