कटनी ( 22 सितंबर )- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी द्वारा जन सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासन के निर्देश अनुसार जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन जिले स्तर पर एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया गया।
जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैण्ड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, उपस्थित रहे। साथ ही नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, अजय श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं कन्या पूजन के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात लाड़ली बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथिगणों का स्वागत किया गया। तदोपरान्त जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर द्वारा जन सेवा अभियान एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने लाड़ली बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बालिकागृह कटनी की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं नल-जल योजना पर नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। लाड़ली लक्ष्मी बालिका कुमारी सृष्टि श्रीवास द्वारा उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना
अंतर्गत प्राप्त छात्रवृत्ति हेतु मप्र शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कक्षा 12वीं के उपरान्त इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेनें वाली 30 लाड़ली बालिकाओं को शुभकामना संदेश भेंट कर एवं कार्यक्रम में उपस्थित तीन सौ लाड़ली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को लाड़ली प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीना बड़कुल, आरती यादव, मनीष तिवारी, सुषमा नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम को जिले के समस्त 1712 आंगनवाड़ी केन्द्रों में मनाया गया, जिसमें 77,855 लाड़ली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं का सम्मान किया गया एवं कन्या भोज का आयोजन भी किया गया।