कटनी 22 सितंबर 2022 – नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु गुरुवार को चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान निगम प्रशासन द्वारा जब्त की सामग्री को वापस दिलाने हेतु झंडा बाजार के व्यवसायियों द्वारा निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक से मुलाकात की गई। जिसपर अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा व्यवसायियों की समस्या को सुनते हुए प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी को समक्ष में बुलाकर चर्चा की गई। उपस्थित व्यवसायियों के साथ झंडा बाजार स्थल का निरीक्षण किया जाकर व्यवसायियों से नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु दुकानों की सामग्री को सार्वजनिक मार्गो में न रखने की अपील की गई।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। अतिक्रमण विभाग के उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही के दौरान व्यवसायियों से सम्मानजनक तरीके से बात करनें तथा कार्यवाही के पूर्व व्यवसायियों को सूचित करनें तथा सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दुकानों के बाहर नियमानुसार मार्किंग कराये जानें एवं जब्त की गई सामग्री को नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराकर वापस किये जाने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य रमेश सोनी, श्री अवकाया जायसवाल पार्षद श्री श्याम पंजवानी, गोविंद चावला, शशिकांत तिवारी, ओमप्रकाश बल्ली सोनी सहित निगम के अतिक्रमण दस्ते के अधिकारी कर्मचारी एवं झंडा बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।