कन्नौज। जनपद कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने क्षेत्र अधिकारियों के फिर बदल किए थे। तिरुवथरा अधिकारी रहे दीपक दुबे को छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी बनाया । तिर्वा क्षेत्राधिकारी के रूप में शिव प्रताप सिंह ने अपना कार्यभार संभाला ।उन्होंने बताया जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । तिर्वा के क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे स्थान पर नए क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह को बनाया गया । नए क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने कार्यभार संभालते हुए बताया कि मैं जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और जनता के लिए ईमानदारी से कार्य करूंगा। जनता का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द निस्तारित कराने का कार्य करूंगा।