सतना रामपुर बाघेलान के ग्राम देवमऊ दलदल मे ग्राम सभा और जनसुनवाई का आयोजन किया गया अध्यक्षता 12 पंचायत के मुखिया बृजेश तिवारी जी (पी सी ओ) ने किया इस मौके पर ग्रामीण विकास निर्देश पर जीविका के टीम के द्वारा पंचायतमें,सामाजिक अंकेक्षण किया गया था, जिसका जन सुनवाई की गई। इस मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 समेत सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं में मिली शिकायत पर जनसुनवाई की गई| जनसुनवाई मे ग्रामबशियो दौर शिक्षा सुधार की शिकायत और ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र बंद उनको नियमित रूप से चालू किया जाए शासकीय विद्यालयों के शिक्षक समय के बाद और समय से पहले घर चले जाते हैं अब देखना होगा कि पंचायत के विशिष्ट मुखिया किस रूप में शिक्षा का सुधार लाएंगे ग्राम सभा में सरपंच बृजेश सिंह, सुशील सिंह (सचिव, पुष्पराज सिंह (रोजगार सचिव) , धर्मेंद्र सिंह (पटवारी), नरेंद्र कोल (पति उपसरपंच), आदित्य सिंह (पूर्व उपसरपंच) ग्राम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, धर्मेंद्र सिंह (समाजसेवी), अजयपाल सिंह, मथुरा कुशवाहा राहुल सिंह, पुनीत शर्मा, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट*