अगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर रीठी में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, तो वहीं दुर्गो उत्सव समितियों द्वारा धार्मिक आयोजनों को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है, साथ ही हर समितियों की बैठकें भी संपन्न होने का सिलसिला शुरू हो गया है। गत दिवस गोल बाजार रामलीला व दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भी एक बैठक आयोजित कर आगामी त्योहार को लेकर रूपरेखा बनाई गई और समिति का गठन किया गया। आयोजित बैठक में प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी रीठी के गोल बाजार रामलीला प्रांगण में बनारसी रामलीला मंडली ग्राम देवरी द्वारा आगामी 25 सितंबर से गोल बाजार प्रांगण में रामलीला का सुंदर मंचन कराने का निर्णय लिया गया। वहीं समिति गठित कर दायित्व भी सौंपे गए हैं जिसमें रामलीला समिति संरक्षक का दायित्व घनश्याम दास खर्द, जगदीश अग्रवाल, जयप्रकाश अवस्थी, राजेश कंदेले, नर्मदा सोनी, देवेन्द्र बर्मन, शरीफ खान, लक्ष्मण सोनी, राजेश अग्रवाल को सौंपा गया है। वहीं समिति का अध्यक्ष अर्पित अवस्थी व उपाध्यक्ष डॉ हनीफ खान को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सचिव सुरेश नेमा, सह सचिव सुरेन्द्र साहू, सुशील गुप्ता। वहीं गोल बाजार दुर्गा उत्सव की जिम्मेदारी अध्यक्ष कमलेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष सतीश बिलैया, मयंक कंदेले, सचिव गणेश तिवारी, सह सचिव कृष्ण कुमार नामदेव, रविकांत यादव, नन्हेभाई असाटी को सौंपी गई है।