झांसी। एडमिशन न होने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और क्लास रूम को बंद कराकर टीचरों को बाहर निकाल कर गेट बंद कर दिए। छात्रों के हंगामा और विरोध प्रदर्शन से कोलेज में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड डिग्री कोलेज में एडमिशन न होने को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मानसिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने कोलेज में जमकर हंगामा करते हुए क्लास रूम से स्टाफ और छात्र छात्राओं को निकाल कर गेट बंद कर दिए और कोलेज प्रशासन को जमकर कोसा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया की इस कोलेज में कोलेज प्रशासन अपनी मन मानी कर रहा कई दिनों से स्टूडेंट परेशान हो रहे ओर इनका एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। कोलेज में हंगामा से हड़कम मचा रहा।
झांसी से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट