प्रयागराज मंडल जनपद
फतेहपुर के वीर बलिदानियों की पावन धरती का बलिदानी इतिहास भारतवर्ष में आने वाली समाज से छिपाया गया है।जिसे याद कर आज भी विदेशो में अंग्रेजी हुकूमत करने वाली नस्लो के पसीने छूट जाते है। और बदन कांपने लगता है। 26 अप्रेल 1858 दोआबा के हर ग्राम से बीस-बीस लोग पाण्डु नदी के जंगली गुप्त क्षेत्र में अंग्रेजो के खिलाफ बैठक में सामिल हुए थे। जिसमें हजारों कि संख्या में लोग मौजूद थे। इधर ठाकुर दरियाव ,जोधा सिंह अटैया अपने बावन महायोद्धा साथियो के साथ अरगल के राजा से मददत माँग कर वापस हो रहे थे। किसी काम वस अंग्रेजी कर्नल नील और डलहौजी अपनी चार हजार फौज के साथ प्रयागराज से दिल्ली जा रहा था। कुछ गद्दारों ने सूचना दे दिया और रास्ते में पहले ही वह बावन लोग पकडवाये और बाद में वह सैकडों की तादाद में बैठे मौजूद लोग पकडवाये 28 अप्रैल 1858 को पहले बावन लोगो को फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली के खजुहा में एक इमली के वृक्ष में अंग्रेजो ने फाँसी चढाया फिर बैठक के लोगो को कई दिनों तक भूखे प्यासे तडपाकर तड़पाकर कोडे मारते रहें बाद में अंग्रेजी अधिकारियों ने एक साथ खडा करके हजारों पर गोलियां बरसाई। जिसमें जवान और वृद्ध लोगों ने आजादी के लिये प्राण गवाया पर सिर नही झुकाया कई अनेकों फतेहपुर जनपद की कुर्बानी गाथाएं हैं।उसी फतेहपुर जनपद के
ब्लॉक देवमई थाना औंग ग्राम खरौली निवासी श्री माता वैष्णो देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर के पुजारी देशभक्त शिवसेवक महात्मा वैष्णोंदास शिवकरन 25 मार्च 2022 से राष्ट्रीय सैन्यरक्षक सम्मान प्रर्थना सरहद पर तैनात तीनों सेनाओं को दैवीय सुरक्षा शक्ती मिले जन्मभूमी से दृड़ संकल्प लेकर नंगे पैर महाशक्ती तिरंगा ध्वजा हाथो में उठाये सबके साथ न्याय हो आवाज उठाते कई धार्मिक तीर्थ स्थानों से होते हुए जम्मू माँ वैष्णो नीलम घाटी चाईना मचेल बार्डर दूसरी बार जा रहे थे। जिनका श्री माँ नैना देवी मन्दिर के समीप ग्राम पहाड़पुर के काहीवाल लोगो ने देशभक्त शिवकरन को रोक कर फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया इस शुभ कार्य में श्रीखण्ड महादेव मन्दिर के महन्त श्री करनैल दास जी महाराज,हेमराज, इन्द्रराम, सोमनाथ,नरेश, बालकृष्ण , मीडिया प्रभारी सुभाष चंन्देल और बहुत सी महिलाएं और बहनें मान्यवर लगभग एक सैकडा लोग मौजूद रहें सभी लोगो को देशभक्त शिवकरन ने वतन आजाद कराने वाले वीर बलिदानियों का पराक्रम भरा
अमर देशभक्ती सत्संग के माध्यम से गाथा सुनायी जिसे सुनकर लोग भाव विभोर होकर आँखों में आसू भर रोने लगे थोडी और थोड़ी देर बाद जोर शोर से जय भारत माता की जय माता के जयकारा लगाया सारे लोग माता और भारत माता के तिरंगे को नमन प्रणाम कर देशभक्त शिवकरन और फतेहपुर जनपद की सराहना करते हुए अपने गाँव गली घर मकानो में चले गयें।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।