विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा नेहरू चौक पर दलित पिछड़ा समाज कुशवाहा समाज अहिरवार समाज के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल आमसभा कर एसडीएम को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन आम सभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक निशांक जैन सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था आम सभा में अतिवर्षा से नुकसान पर मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को दलित पिछड़ा समाज संगठन, प्रांतीय कुशवाह समाज संगठन एवं अहिरवार समाज संघ, म.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में नेहरु चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में अतिथि के रूप में दलित एवं पिछड़ा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, प्रदेशाध्यक्ष सुनील बोरसे, कुशवाह समाज के अध्यक्ष योगेश कुशवाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक जैन शामिल हुए। इस अवसर पर सभी वक्ताओं अपने अपने विचार व्यक्त कर मुआवजा राशि वितरण में की गई गड़बड़ी की जांच कर मुआवजा राशि दिलाई जाए जिनका आंशिक नुकसान हुआ है पुनः सर्वे कर मुआवजा राशि का वितरण किया जाए
आम सभा के दौरान दौरान निशंक जैन ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई, गरीबों के मकान ढह गए, लेकिन सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया। मुख्यमंत्री बाढ़ का सर्वे करने आए और पास के ग्राम सिरावदा पहुंचे, जहां एक बच्ची को गोद में बैठाकर फोटो सेशन करवाया और हेलिकॉप्टर में बैठकर चले गए, जब मैंने गांव वालों से पूछा की मुख्यमंत्री ने क्या दिया, इस पर गांव वाले बोले मामा तो मामू बनाकर चले गए। वहीं निशंक जैन ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ के कारण जिनके घर गिरे उन्हे उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं धरना प्रदर्शन के बाद सभी संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा । इन मांगों में नदी किनारे बसे किसानों की फसलों का पुनः सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाने, भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में गरीब वर्ग के मकान ढह गये, उन्हें कुटीर योजना का लाभ देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में राशि 1 लाख 50 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने, फसल बीमा को अन्य बीमा योजना के अंर्तगत लाकर जैसे की समय पर किए गए बीमा राशि भुगतान की रसीद देना,फसल बीमा कराते समय किसान को आपातकालीन में मिलने वाली अधिकतम राशि तय कर बताना और फसल बर्बाद करने की स्थिति में सीधा भुगतान बीमा योजना के माध्यम से क्लेम धारक को किया जाए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठीक कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । इस दौरान धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य सिंधु विक्रम सिंह, सुभाष बोहत, अमान सिंह नरवरिया, एड. महेंद्र कुमार, राजेश अहिरवार, संगीता गोलिया, सीमा अहिरवार, मोहर सिंह, विकास शर्मा, संतोष अहिरवार, साबिर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।